टोल बूथ से टकराकर बेकाबू ट्रोला पलटा, चालक घायल-uncontrolled trolley rolling over on toll booth in jodhpur

News18 Hindi 2019-03-26

Views 1.7K

जोधपुर के फलोदी में एक तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने NH 11 पर खीरवा टोलबूथ पर सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया और अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रेलर पलटने से ट्रेलर चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे फलोदी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सड़क दुर्घटना की ये तस्वीरें टोल टैक्स पर लगे CCTV में कैद हो गईं. वहीं टोलबूथ कार्मिकों के मुताबिक चालक ने शराब पी रखी थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ. बता दें कि टक्कर के बाद ट्रेलर में भरी बोरियां टोल बूथ के आगे बिखर गई, जिसके वजह से अंदर जाने के दो रास्ते अवरुद्ध हो गए और टोल से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS