बीकानेर में बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. मामला नापासर थाना इलाके के मूंडसर गांव का है. बिजली कर्मचारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मूंडसर गांव में ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी की जा रही है. मौके पर पहुंचे बिजली कर्मचारियों ने जब बिजली चोरी पकड़ी तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया.इतना ही नहीं ट्रैक्टर लेकर बिजली कर्मचारियों की गाड़ी को भी टक्कर मारने और कर्मचारियों पर भी चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान बिजली कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई. बिजलीकर्मचारियों ने नापासर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.