IPL 2019: Sourav Ganguly holds bat, times clock back with off drives, cuts and drives | वनइंडिया

Views 57

Former Indian captain Sourav Ganguly, who is currently with Delhi Capitals as the mentor of the side, decided to wind the clock back as he took part in one of the practice sessions with the bat.Delhi Capitals posted the video on their official social media accounts. The video was captioned, Ganguly decided to turn back the clock, if the 90s kid in you still cherishes those drives and cuts.

गांगुली ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिट्लस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान बल्ला थामा और कुछ अच्छे शॉट्स जमाए। वे दिल्ली कैपिट्लस के साथ सलाहकार के रूप में जुड़े हैं। ट्विटर पर दिल्ली कैपिट्लस टीम के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में गांगुली टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास कराते नजर आ रहे हैं। इस दौरान हाथ में बल्ला लिए गांगुली ने कुछ कट और कवर ड्राइव शॉट्स जमाए। इस दौरान मोहम्मद कैफ भी नजर आ रहे हैं जो कि दिल्ली के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

#IPL2019 #SauravGanguly #DC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS