BCCI president Sourav Ganguly has stated that the 2021 Indian Premier League will be held in India in April-May and India will also host England for a bilateral series in February.The ongoing edition of the IPL was hosted by UAE due to the high number of Covid-19 cases in India, but Ganguly believes the BCCI will be ready to host the tournament in India.
यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग 2020 अब अपने अंतिम चरण में है। 10 नवंबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यूएई में लीग का आयोजन भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते केस की वजह से किया जा रहा है। टूर्नामेंट के इस साल काफी देर से शुरू होने की वजह से बीसीसीआई को इसके अगले सीजन की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है। इसको आयोजन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कंफर्म करते हुए बताया है कि अगले साल इसका आयोजन भारत में किया जाएगा।
#IPL2021 #SouravGanguly #BCCI