#कमलनाथ जी देखिये आपके राज में ... आपका ही डरा हुआ #विधायक..

Uff Yeh 2019-03-29

Views 2

मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा देने पहुंचे धरमपुरी विधायक पांचीलाल मेंढा।


धरमपुरी से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेंढा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कमलनाथ देने भोपाल पहुंचे। वे अपने क्षेत्र में शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी हैं। विधायक का कहना है कि स्कूल के पास बनीं दो शराब दुकानों को हटाने के लिए मैंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों को भी की थी। इसके बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं है। विधायक का कहना है‍ कि शराब दुकान तो नहीं हटी पर शराब माफिया ने मेरे कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की है। उन्होंने अतिरिक्त आबकारी अधिकारी राधेश्याम राय को हटाने की मांग की है।

सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर वहां पहुंचे और विधायक मेंढा को मीडिया के सामने ही अपने साथ में खींचकर ले गए। इस दौरान उन्होंने विधायक को मीडिया से बात भी नहीं करने दी और कहने लगे कि हम साथ में सीएम कमलनाथ जी से मिलने के लिए जाएंगे। मेंढा मेरे मित्र हैं और मैं उन्हें अपने साथ ले जाऊंगा। मंत्री विधायक को ले गए फिर बंद कमरे में उनके साथ चर्चा की।



For More Videos Visit: https://www.youtube.com/channel/UCgKR...

Follow Uffyeh: Facebook: https://www.facebook.com/uffyeh.offic... |
Twitter: https://twitter.com/uffyeh1


देश -विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें हमारी हिन्‍दी वेबसाइट : http://www.uffyeh.com/

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS