लखनऊ. वाराणसी में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ रावण का चुनावी प्रचार का आगाज शुरू कर दिया है। भीम आर्मी के चीफ़ ने रोड शो के दौरान कहा कि मैं यहां चौकीदार को खबरदार करने आया हूं। 48 खरब रुपए अमीरों के माफ कर दिए और गरीबों की खाल उतारने पर तुले हुए हैं। उनको हर बात का हिसाब देना होगा।