jayaprada get emotional during election rally
रामपुर। जिला रामपुर में दो बार की सांसद रहीं जयाप्रदा अपने नामांकन के बाद एक जनसभा में संबोधन के दौरान पूर्व मंत्री आजम खान की जगजाहिर दुश्मनी को याद कर भावुक हो उठीं। इस दौरान अपने आप को पहले जैसी जया न बताकर उन्होंने मंच पर अपने आप को काफी संभाला। मंच से उन्होंने आजम के साथ—साथ बसपा सुप्रीमो मायावती पर तंज किये। उन्होंने कहा कि मायावती पर उनकी मजबूरी के चलते तरस आता है। बता दें, आज जयाप्रदा का जन्मदिन भी है।