आजम पर बोलीं जयाप्रदा, 'भाई की नजर में बहुत ही खोट है, जनता ठीक करेगी उन्हें'

Views 1.1K

lok sabha elections 2019 jaya prada cast their vote in phase 3

रामपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग जारी है। विवादित बयानबाजी की वजह से सुर्खियों में रही उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर आजम और जयाप्रदा आमने—सामने हैं। मंगलवार को जयाप्रदा ने वोट डालने के बाद एक बार फिर आजम पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आजम खान बौखला गया है, डर गया है। उनकी मानसिकता इस तरह की है कि महिलाओं को देखते ही उनको नफरत होती है, जैसा बाप है वैसा अब बेटा भी हो गया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह ये बताएंगे कि महिलाओं के अंदर के कपड़े का रंग क्या है। भाई की नजर बहुत ही खोट है, जनता ठीक करेगी उन्हें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS