MS Dhoni and Chennai Super Kings will aim for a top spot in the Indian Premier League (IPL) 2019 points table when they take on Kolkata Knight Riders in Chennai on Tuesday. CSK have not lost a single match at home this season so far. The Yellow Brigade isn't much worried before the match as they were seen having a gala time with all-rounder Ravindra Jadeja. In a video shared by CSK, skipper MS Dhoni and some of his CSK teammates were seen teasing Ravindra.
एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स जब मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी तो उसकी नजर एक बार फिर से पाइंट टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाने की होगी। इस सीजन चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं गंवाया है। यही वजह है इस मैच से पहले चेन्नई की टीम मस्ती के मूड में नजर आ रही है।हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें धोनी समेत कई साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के साथ मस्ती करते नजर आए। बता दें कि जडेजा ने हाल ही में अपनी दाढ़ी को ब्राउन करवाया है जो आईपीएल में चर्चा का विषय बना हुआ है।
#IPL2019 #MSDhoni #RavindraJadeja #BrownBeard