IPL 2020: Ravindra Jadeja dedicates Heartfelt post for CSK captain MS Dhoni. Ever since the CSK franchise landed in Dubai for the forthcoming IPL 2020 edition things haven't been in their favour. The three-time champions saw 13 of their personnel test positive for the novel coronavirus which has forced the franchise to extend their quarantine period.
रविन्द्र जडेजा भी अगर आज क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं, तो इसमें एमएस धोनी का ही हाथ है. एमएस धोनी के मार्गदर्शन से ही वह आज एक बड़े क्रिकेटर बन गए हैं और अब विराट को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. भारतीय टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में धोनी के साथ खेलकर जडेजा ने बहुत कुछ सीखा है. इसी बीच रविन्द्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमे धोनी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
#RavindraJadeja #MSDhoni #IPL2020