बॉलीवुड डेस्क. टाइगर श्रॉफ जल्द ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के 2 नए पोस्टर रिलीज कर दिए गए हैं। इनमें टाइगर कॉलेज गेट के बाहर दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर और निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है। इससे पहले मंगलवार को फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था।