बॉलीवुड डेस्क. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच कॉम्पटीशन,प्यार और दोस्ती की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा तारा सुतारिया और अनन्या पाण्डेय भी लीड रोल में नजर आएंगी। दोनों ही एक्ट्रेसेस की ये पहली फिल्म है। फिल्म के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा हैं। यह 10 मई को रिलीज होगी। फिल्म 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का सीक्वल है जिससे सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन ने डेब्यू किया था।