Ishant Sharma removes Joe Denly For Duck Ishant Sharma to Joe Denly. Seaming in length ball, outside off stump on the front foot driving, missed. What a start from Ishant Sharma! Seam angling back into the right hander, it jags in a long way, through the gate, and absolutely demolishes the stumps. A tough ball to get first up for Denly, he goes for a golden duck.
बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम कोलकाता की शुरुआत निराशाजनक रही। दिल्ली के तेज गेंदबाजी इशांत शर्मा ने पहले ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज जो डेनली को गोल्डन डक का शिकार बनाया। इससे पहले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मेजबान टीम कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में कोलकाता ने तीन बदलाव किया है, वहीं, दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए संदीप लामीछाने की जगह कीमो पॉल को जगह दी है।
#IPL2019 #IshantSharma #JoeDenly