क्या अखिलेश अपनी बीवी—बेटियों के सामने ऐसी बात बर्दाश्त करेंगे, आजम के बयान बोलीं जयाप्रदा

Views 1K

jayaprada says azam khan is not a normal human over in objectionable remarks

रामपुर। आजम खान द्वारा जयाप्रदा को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में भाजपा प्रत्याशी ने भी आवाज बुलंद की है। अखिलेश की मौजूदगी में दिए गए भाषण को लेकर जया ने कहा है कि क्या वह अपनी बीवी व बेटियों के सामने ऐसी बात बर्दाश्त करेंगे। क्या आजम खान को पार्टी से निकालेंगे। अखिलेश यादव कुर्सी के लिए आजम को बर्दाश्त करते हैं। आजम मुलायम के सीने पर चढ़कर हुक्म चलाते हैं। आजम की अश्लील टिप्पणी करना आदत बताते हुए जयाप्रदा ने कहा कि वह नाॅर्मल इंसान नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS