Rashid Khan removes Suresh Raina and Kedar Jadhav in same over, First Raina and then Jadhav, Both the CSK experienced campaigners were trapped right in front, both of them took the review and it ended up being an umpire’s call. A lot of similarities there, CSK still have their DRS intact mind you, the same cannot be said about their start though.
राशिद खान ने 14 वें ओवर में कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना के रूप में चेन्नई को तीसरा झटका दिया। खान ने रैना को एलबीडब्ल्यू आउट किया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर राशिद ने केदार जाधव को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई।
#IPL2019 #RashidKhan #SureshRaina #KedarJadhav