रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट के लिए गुरुवार सुबह से वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों को मिलाकर 26.2 % मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों में सबसे ज्यादा महिला वोटरों में उत्साह है। सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही कई बूथों पर महिलाएं पहुंची। वहीं दूसरी ओर महासमुंद लोकसभा के गरियाबंद जिले के 8 गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। देवभोग विकासखंड में आने वाले इन गांवों के मतदाताओं का कहना है कि तेलनदी के सेनमूड़ा घाट पर पुलिया का निर्माण नहीं होगा तो वो मतदान नहीं करेंगे। अधिकारियों ने इनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं हैं।