लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के तहत आज 14 लोकसभा सीटों पर मतदान है। वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। 11 बजे तक 21.98% वोटिंग हो चुकी है। इसमें 2.53 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 177 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में सपा के मुखिया अखिलेश यादव, उप्र की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और डुमरियागंज से सांसद जगदम्बिका पाल के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।