इंदौर. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 19 मई को इंदौर में मतदान होना है। कांग्रेस ने इंदौर सहित मप्र की सभी 29 सीटो पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा ने इंदौर को छोड़कर अन्य सीट पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए है। इंदौर से प्रत्याशी का नाम तय करना भाजपा के लिए मुश्किल काम प्रतीत हो रहा है। शुक्रवार को इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा में सब दावेदार लठ्ठ लेकर खडे है...सब एक दूसरे का विरोध कर रहे है।
मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि भाजपा में सब दावेदार बन गए है..शंकर ललवानी का नाम आया तो सब दौड़ पड़े (विरोध में)...गोपी नेमा बोल रहे हैं मुझे टिकट मिल जाए...चंदु माखीजा सोच रहे हैं मुझको मिल जाए। वहीं ताई (सुमित्रा महाजन) सोच रही है कि उनके लड़के को टिकट मिल जाए। बहुत मुश्किल है...अभी तीन चार दिन और लगेगा तब भाजपा नाम घोषित कर पाएगी।