देश की जनता का मन है कि फिर से बने बीजेपी सरकार- अर्जुन राम मेघवाल- The people of the country have a mindset that again the BJP government - Arjun Ram Meghwal

News18 Hindi 2019-04-20

Views 249

चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क का दौर तेज कर दिया है. आज बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कोलायत क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू करने से पहले कोलायत में कपिल मुनि मंदिर में धोक लगा जीत का आशीर्वाद मांगा. वही 22 अप्रैल को कोलायत में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की, तो वहीं कपिल सरोवर के सौंदर्यकरण पर कहा कि 2019 से 24 का काल संस्कृति धरोहर को बढ़ावा देने का काल होगा. कपिल सरोवर को विश्व मानचित्र पटल पर अंकित करवाया जाएगा, अर्जुन राम मेघवाल ने इस दौरान कहा कि जनता का मन है कि बीजेपी फिर से सरकार बनाएं. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी आज कोलायत क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक गांवो में जनसंपर्क करेंगे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS