राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है, मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं बीकानेर से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने सबसे पहले घर से टीका लगाकर और उसके बाद लाइन में खड़े रहकर अपने वोट का प्रयोग किया. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी भी उनके साथ रही. अर्जुन राम मेघवाल ने खास बातचीत में बताया की उनकी जीत तय है और कांग्रेस को बीकानेर की जनता दरकिनार कर बीजेपी की सरकार बनाने को तैयार है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में आज राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रदेश में हो रहे इस चरण में 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा.