राजस्थान के सीकर के धोद थाना इलाके के नागवा गांव से अपहृत की गई दुल्हन के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चार दिन बाद अपहृत दुल्हन को उत्तराखंड के देहरादून से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस सभी को लेकर सीकर के लिए रवाना हो गई है.