सीकर दुल्हन अपहरण केस में आया नया मोड़

Views 15

Sikar bride wants with her Mother


सीकर. बहुचर्चित सीकर दुल्हन अपहरण केस में नया मोड़ आ गया है। देहरादून से दस्तायब कर सीकर लाई गई दुल्हन हंसा ने अपनी मां के साथ बुआ के घर जाने की इच्छा जताई है। इस पर पुलिस ने रविवार देर शाम को हंसा को उसके परिजनों के साथ रवाना कर दिया। सोमवार को हंसा के न्यायालय में 164 के बयान होने हैं।

जांच अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि दुल्हन हंसा के बालिग होने के कारण वह अपनी इच्छा अनुसार जा सकती है। उसने अपनी मां के साथ जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इसलिए पुलिस ने उसके साथ रवाना कर दिया है।


बता दें नागदा गांव में 16 अप्रेल को सोनू व उसकी छोटी बहन हंसा की शादी हुई थी। तड़के दोनों दुल्हन बहनें दूल्हों के साथ कार में सवार होकर ससुराल जा रही थी। तब रास्ते में गांव रामबक्सपुरा के पास अंकित व अन्य युवकों ने गाड़ियां रुकवाकर दुल्हन हंसा का अपहरण कर लिया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS