छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किये गये हैं. तीसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनावी मैदान में 123 प्रत्याशी हैं और इसके लिए 15408 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं. राज्य की सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. सूबे की सीमा से सटे राज्यों के साथ मिलकर एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. तीसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यवस्थित इंतजाम पूरे कर लिये गये है.