police busted ipl betting racket, samajwadi party student leader arrested
कानपुर। कानपुर में बजरिया पुलिस और एसएसपी की स्वाट टीम ने देर रात आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले दो लोगों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों अभियुक्त मैच में सट्टा खिलवा रहे थे। पुलिस ने दोनों के पास से एक एलईडी टीवी ,एक सेटबॉक्स ,आठ मोबाइल ,सट्टा खिलाने वाली पर्चियों के साथ 13 लाख 37 हजार चार सौ 60 रुपए बरामद किये है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों सटोरियों को जेल भेज दिया।