Harbhajan Singh has done the trick in his first over itself as he gets rid of in-form Jonny Baitstow. The right-hander went for the cut but edged the ball into the hands of keeper Dhoni. Bairstow will now board the plane to UK with a 0 in his last IPL innings of the season. This is Bairstow’s first duck in the IPL.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने सलामी बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो (0) को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच आउट कराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। इंडियन टी-20 लीग के 41वें मुकाबले में मंगलवार को चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
#IPL2019 #CSKvsSRH #JonnyBairstow #HarbhajanSingh