Jonny Bairstow remains unbeaten on 80 as Sunrisers Hyderabad beat Kolkata Knight Riders by five wickets in Hyderabad. Earlier, David Warner and Jonny Bairstow’s opening stand of 131 runs put SRH in the driver’s seat. This after Bhuvneshwar Kumar dismissed Andre Russell in the 19th over and helped Sunrisers Hyderabad restrict Kolkata Knight Riders to 159/8 in 20 overs.
डेविड वॉर्नर (67) और जॉनी बेयरस्टो (80*) की तूफानी पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल सीजन 12 के 38वें मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया है. यह कोलकाता की लगातार पांचवीं हार है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 159 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया. इस आसान से लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर में 1 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया।
#IPL2019 #DavidWarner #JonnyBairstow