Delhi Crime Branch has arrested Apoorva Shukla, Wife of Rohit Shekhar Tiwari. The police has cited a turbulent and unhappy marriage as the motive. Apoorva Shukla wiped all the evidences in 90 Minutes and changed her statement 3 Times to misguide police.
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की पत्नीं अपूर्वा शुक्ला ने महज 90 मिनट के अंदर हत्या से जुड़े सबूतों को मिटा दिया । बता दें कि दोनों के बीच किसी तीसरी महिला को लेकर विवाद था और दोनों के रिश्ते भी कुछ वक्त से खराब हो गए थे । बता दें कि वारदात वाली रात रोहित शेखर इतने नशे में था कि अपना बचाव भी नहीं कर सका ।
#Rohitshekhartiwari #Apoorvashukla #90minutes