Riyan Parag is an Indian cricketer. He made his Twenty20 debut for Assam in the 2016–17 Inter State Twenty-20 Tournament on 29 January 2017. ... He was the leading run-scorer for Assam in the 2018–19 Vijay Hazare Trophy, with 248 runs in seven matches.More information about Riyan Parag please check out our Video
रियान पराग आखिर है कौन ? ,जानिए आईपीएल में आगाज करने वाले इस नए धुरंधर के बारे में | राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के लिए अपनी टीम में युवा खिलाड़ी रियान पराग को शामिल किया। रियान पराग को महज 17 साल 152 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला है। असम के रहने वाले रियान पराग बड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं। रियान ने 2 साल पहले महज 15 साल की उम्र में असम के लिए हैदराबाद के खिलाफ गुवाहाटी में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। पराग टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान विराट से साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई थी।
#RiyanParag #IPL2019 #RiyanParagBiography