हॉलीवुड डेस्क. डिजनी की लाइव एक्शन वाली फिल्म अलादीन का एक और प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। जिसमें मेना मसूद, विल स्मिथ और नाओमी स्कॉट नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन गाय रिची ने किया है। जबकि यह फिल्म 24 मई को रिलीज होगी। यह डिजनी के क्लासिक प्रोजेक्ट्स पर बनी 12वीं लाइव एक्शन फिल्म होगी।