मुस्लिम मोहल्ले में पीएम मोदी को गिफ्ट में मिला शॉल, वीडियो

Views 912

Shawl gift to PM Modi by muslim sardar

वाराणसी। अपने मेगा रोड शो में जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा में पहुंचा तो हर तरफ मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। खुद प्रधानमंत्री अपने गाड़ी से मुस्लिम इलाके में मौजूद सभी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। यही नहीं बीएचयू के महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा से प्रणाम करने के बाद जब उनका काफिला अस्सी, भदैनी, शिवाला, सोनारपुरा होकर मदनपुरा पहुंचा तो खुद प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को बुनकर समाज के सरदार हाजी मुख्तार महतो के सामने रुकवा दिया और उनके दिए हुए बनारसी सिल्क के दुपट्टे को जैसे ही पकड़ा तो उन्हें खुद अपने गले में पहन लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS