Narasimha is the fourth avatar of the Lord Vishnu. He is believed to have taken the avatar to destroy the demon King Hiranyakashipu. Narasimha is visualised in a human-like body with a lion-like face and claws. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi narrating the interesting story if Narsingh Avatar of Lord Vishnu and moral of the story. Watch the video to know more.
भगवान विष्णु को ‘दशावतारी’ के नाम से जाना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें 10 अवतार धारण करने वाला बताया गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार सतयुग से लेकर द्वापर युग तक, भगवान विष्णु ने अब तक 9 अवतार धारण किए हैं और उनका दसवां अवतार कलियुग में ही आएगा। जिसे कल्कि के नाम से जाना जाएगा, लेकिन कब और कहां यह कोई नहीं जानता। पौराणिक कथाओं के अनुसार सतयुग से लेकर द्वापर युग तक, भगवान विष्णु ने अब तक कई अवतार धारण किए हैं उन्ही अवतारों में से एक है नरसिंह भगवान का अवतार। सृष्टि के पालनहार श्री हरि ने हर बार एक खास मकसद से ही अवतार धारण किया था। ऐसा कहा जाता है कि जब-जब बुराई का घड़ा भरा है, तब-तब उसे तोड़ने के लिए ही विष्णु जी ने अवतार लिया है। अगली स्लाइड्स पर जाने क्यों लिया नरसिंह भगवान का अवतार
#NarsinghAvtarStory #NarasimhaStory #Mythology