19-year-old boy dies in bike accident on his birthday
गोंडल। गुजरात में गोंडल से गुजरते नेशनल हाइवे पर दो बाइकों के बीच भयंकर टक्कर हुई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। मारा गया युवक अपना बर्थडे मनाकर लौट रहा था। उसके साथ ही तीन और युवकों ने भी उसका केक कटवाया था, मगर रास्ते में हादसा होने की वजह से उस युवक की जिंदगी खत्म हो गई। जानकारी के मुताबिक, दो बाइकों के बीच यह हादसा भरुडी टोलनाका के पास हुआ। मृतक युवक की पहचान रीबड़ा के रहने वाले 19 वर्षीय दीपक रवजीभाई चावड़ा के तौर पर हुई।