एक तरफ जहां लोकसभा चुनावों के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच बेहद तीखी जुबानी जंग चल रही थी, वहीं अब यह मारपीट में तब्दील हो गई. मुम्बई से सटे नवी मुंबई में बीजेपी-मनसे के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट होने की घटना सामने आई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक मनसे कार्यकर्ता को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.