गोपालगंज में एक बार फिर स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आ रहा है. नाबालिग छात्रा ने छेड़खानी का विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई. बताया जा रहा है कि पीड़िता की उम्र महज 14 साल है. मामला कुचायकोट के बनतैल गांव का है. मनचले युवकों ने छात्रा की पिटाई और छेड़खानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अभी तक पीड़िता के परिजनों द्वारा किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं की गई है. कुचायकोट पुलिस ने छेड़खानी करने वाले सभी अरोपियों की पहचान कर ली है. कहा जा रहा है कि घटना में कुल 5 युवक शामिल हैं.