पीलीभीत के सुनगढ़ी इलाके में एक मनचले की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने दोनों शोहदों की जमकर पिटाई की, साथ ही कपड़े उतार कर बाजार में तमाशबीन भी कराया. कुछ समय बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल कई दिनों से दोनों मनचले एक स्कूली छात्रा को परेशान करते थे. परेशान छात्रा ने अपने परिजन शिवसेना नगर प्रमुख शैली शर्मा की मदद ली. फिर क्या था वो और उनके साथियों ने गौहनिया चौराहे पर दोनों शोहदों को रंगे हाथों पकड़ने के बाद दोनों की जमकर पिटाई कर दी. अधिकारियों के लगातार निर्देशों के बावजूद एंटी रोमियो स्क्वॉड क्यों फेल होती नजर आ रही है, ये बड़ा सवाल बना हुआ है.