Rishabh Pant (5) throws his wicket again as he hits an Imran Tahir delivery straight into the hands of Dwayne Bravo at long off. The southpaw had hit a boundary the previous delivery in the same region but manages to find fielder on this occasion. Delhi are three down now and in a spot of bother.
चेन्नई और दिल्ली के बीच बुधवार को इंडियन टी-20 लीग का 50वां मुकाबला खेला गया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत बेहद खराब रही। 7वां ओवर लेकर आए थे इमरान ताहिर जिसकी पहली गेंद पर पंत ने चौका जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर उन्होंने पंत को आउट कर दिया, 63 के स्कोर पर दिल्ली को तीसरा झटका लगा ।
#IPL2019 #CSKvsDC #RishabhPant #ImranTahir