World Cup 2019 : Virat Kohli से पंगा S. Ravi को पड़ा भारी, ICC सुना सकता है ये सज़ा| वनइंड़िया हिंदी

Views 700

The ICC has announced the names of umpires and referees in the panel of the International Cricket Council for the ICC Cricket World Cup which begins on May 30. ICC announces the Elite Panel of umpires on April 24 in which 16 umpires included. Of these, the ICC also gave S Ravi an opportunity for the ICC. But the ICC has prepared S Ravi to be dropped out of the World Cup list after being included in the Elite Panel of umpires.

विराट कोहली से पंगा एस. रवि को पड़ा भारी, आईसीसी सुना सकता है ये सज़ा |30 मई से शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के पैनल में आईसीसी ने पिछले ही दिनों अंपायरों और रेफरी के नाम की घोषणा की।आईसीसी ने 24 अप्रैल को अंपायरों के एलीट पैनल की जो घोषणा की उसमें 16 अंपायरों को शामिल किया। इनमें से भारत के एस रवि को भी आईसीसी ने मौका दिया था।लेकिन आईसीसी ने एस रवि को अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल करने के बाद अचानक से ही विश्व कप की सूची से बाहर करने की तैयारी कर ली है। पिछले साल आईसीसी ने शम्सउद्दीन को अंपायर की इमर्जिंग एलीट पैनल में शामिल करने के बाद बाहर कर दिया था।

#WorldCup2019 #ViratKohli #SRavi #IPL2019 #ICC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS