Wriddhiman Saha tries to copy MS Dhoni style wicket keeping, Mohammad Nabi to de Kock, 2 runs, length ball in the stumps, de Kock was shuffling in the crease and tucks it towards midwicket, he is sprinting back for the second, the throw is not at the stumps but Saha collects and back-flicks to break the wicket but de Kock was well in by then.
मुंबई के खिलाफ मैच में साहा ने कॉपी किया धोनी स्टाइल, पारी के 13 वें ओवर की आखिरी गेंद पर डीकॉक ने लेग साइड में गेंद को खेल दो रन के लिए भागे, गेंद जब वापस विकेटकीपर साहा के पास आई तब गेंद उन्हे दूर थी, साहा ने गेंद को पकड़ा और बिना देखे ही गेंद को विकेट्स पर फेंक दिया, साहा का निशाना भी काफी सही था गेंद विकेट्स पर लगी, हालांकि डीकॉक आउट नहीं हुए। साहा का ये स्टाइल धोनी का स्टाइल माना जाता है।
#IPL2019 #MIvsSRH #MSDhoni #WriddhimanSaha