ट्रेन के एसी कोच में वायु सैनिक की कनपटी में लगी उसी की कारबाईन से गोली, बर्थ पर मिली लाश

Views 402

IAF airman, 23, shoots himself dead in Chhattisgarh Express coach

आगरा। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे वायु सेना के एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। शुक्रवार करीब 4:10 बजे ट्रेन के अंदर से फायरिंग की आवाज आने पर ट्रेन की आगरा कैंट स्‍टेशन पर तलाशी ली गई। जहां जीआरपी टीम ने मृतक जवान का शव एसी कोच ए-1 में बर्थ पर पड़ा पाया। पास ही में उसकी सर्विस कारबाईन और खाली कारतूस थे। गोली उसकी कनपटी के आर-पार हुई थी। मृतक वायु सैनिक की पहचान आंध्रप्रदेश के श्रीकालुलम निवासी वेंकटेश बुरला (23) के तौर पर हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS