The off-spinner strikes for Chennai Super Kings,Harbhajan Singh flights one and Quinton de Kock gets holed out in the deep cover boundary. Brilliant field placement from MS Dhoni. Faf du Plessis takes a good catch in the deep. Top planning and execution from Chennai Super Kings.
हरभजन सिंह ने मुंबई को दिया दूसरा झटका, डिकॉक आउट, रोहित के आउट होने के बाद क्विंटन डिकॉक भी इस बार अच्छा नहीं कर पाए और धीमी पारी के बाद आउट हुए। डिकॉक को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हरभजन ने डुप्लेसिस के हाथों कैच करवाया। आउट होने से पहले डिकॉक ने 12 गेंदों में 8 रन बनाए।