हॉलीवुड डेस्क. ब्रिटेन के सबसे छोटे प्रिंस की तस्वीर सामने आ गई है। प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल, बेटे के जन्म के दो दिन बाद उसे लेकर मीडिया के सामने आए। डचेज ऑफ ससेक्स ने 6 मई को बेटे को जन्म दिया था। प्रिंस हैरी और मेगन का बेटा क्राउन के लिए 7वें नंबर पर है। विंडसर कैसल के जॉर्ज हॉल में दोनों बेटे के साथ सामने आए। मां बनने पर मेगन ने कहा- ये जादू है। मेरे पास दुनिया के दो सबसे अच्छे लड़के हैं, मैं काफी खुश हूं। पिछले दो दिन काफी स्पेशल थे। मेगन ने कहा कि ये एक सपने के जैसा है। विंडसर एस्टेट के फ्रॉगमोर कॉटेज में ही बेटे को जन्म दिया।