Sanjay Manjrekar had to interrupt the flip of the coin by Delhi Capitals skipper Shreyas Iyer at the toss before the Indian Premier League Eliminator between DC and SunRisers Hyderabad. Iyer, standing with SRH captain Kane Williamson at the toss, jumped the gun before Sanjay Manjrekar had made the necessary introductions.
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस के लिए सिक्का एक नहीं बल्कि दो बार उछाला गया। बुधवार को विशाखापत्तनम में इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के एलिमिनेटर में जब दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर पहुंचे तो श्रेयस अय्यर ने सब कुछ तैयार होने से पहले ही सिक्का उछाल दिया। मांजरेकर ने कहा कि पहले पूरी प्रक्रिया तो पूरी होने दीजिए।
#IPL2019 #Eliminator #DCvsSRH #ShreyasIyer #Toss