In the 33rd match played on Wednesday of IPL 2021, Delhi Capitals registered a spectacular win over Sunrisers Hyderabad by 8 wickets. Former Delhi captain Shreyas Iyer played an important role in this victory. Shreyas batted brilliantly and scored an unbeaten 47 runs in 41 balls with the help of two fours and two sixes to win the game. After the match, Shreyas Iyer said that he likes to captain Delhi Capitals. But they respect the franchise's decision to retain Rishabh Pant as the captain till the end of this season.
IPL 2021 के बुधवार को खेले गए 33वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर हैदराबाद (SRH) पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में दिल्ली के पूर्व कप्तान रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अहम भूमिका निभाई. श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 41 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi) की कप्तानी करना पसंद है. लेकिन वो रिषभ पंत (Rishabh Pant) को इस सीजन के आखिर तक कप्तान बनाए रखने के फ्रेंचाइजी के फैसले का सम्मान करते हैं.
#DCVsSRH #ShreyasIyer #IPL2021