Delhi Capitals, who have finally come together to play like 'Daredevils', will have to produce another special effort on Friday to beat the consistent Chennai Super Kings for the first time this season and make their maiden IPL final.It was CSK who denied Delhi a top-two spot in the league standings with a crushing 80-run win at Chepauk and the Mahendra Singh Dhoni-led side stands in their way again, only stakes are much higher in the Qualifier 2.
दिल्ली को शुक्रवार को यहां होने वाले दूसरे क्वालिफायर में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही चेन्नई को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी, जिसके बाद ही उसका अपने पहले IPL फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ होगा। जहां दिल्ली दो मैच जीतकर दूसरे क्वालिफायर में उतरेगी वही चेन्नई दो हार के बाद जीत दर्ज करते हुए आठवीं बार फाइनल प्रवेश को बेताब होगी। दिग्गजों से भरे इस रोमाचंक मुकाबले में आईए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो मैच का रूख बदल सकते हैं और जिनपर रहेगी सबकी नजर।
#IPL2019 #Qualifier2 #CSKvsDC #MSDhoni #RishabhPant