Chennai Super Kings have entered the final of IPL 2021. In the first qualifier match of this season played on Sunday, CSK defeated Delhi Capitals by 4 wickets. CSK captain MS Dhoni played a short but fiery innings to lead his team to victory. Everyone is praising this innings of Dhoni. Delhi Capitals head coach Ricky Ponting has also become convinced of Dhoni's innings. He has described Mahi as the best finisher in the world.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 (IPL 2021 Final) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रविवार को खेले गए इस सीजन के पहले क्वालिफायर मुकाबले में सीएसके (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 4 विकेट से हराया. सीएसके कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक छोटी मगर आतिशी पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई. धोनी की इस पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) भी धोनी की इस पारी के कायल हो गए हैं. उन्होंने माही को दुनिया का सबसे महान फिनिशर बताया है.
#IPL2021Qualifier #RickyPonting #MSDhoni