Lok Sabha Elections 2019 UP CM Yogi Adityanath statement on Ravi Kishan
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक जनसभा में कहा कि गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन (Ravi Kishan) भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। विपक्षियों की जमानत जप्त हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि भोजपुरी कलाकार को आपके सामने लेकर के आए हैं। कम से कम जब आप तनाव में आए, तो ये कलाकार आपका मनोरंजन तो कर सके। विकास तो हम करा ही रहे हैं। विकास के अलावा कुछ और भी तो चाहिए। इस दृष्टि से भोजपुरी का एक अच्छा कलाकार आपके बीच में आया है।