राजस्थान के चूरू जिले के बीदासर कस्बे में रविवार सुबह एक महिला के निर्वस्त्र भटकने का चौंकाने वाला मामला सामने आया. अलवर में पति के सामने युवती से गैंगरेप और निर्वस्त्र वीडियो वायरल करने की शर्मनाक वारदात के बाद इस तरह महिला के निर्वस्त्र देखे जाने से पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बद तत्काल प्रभाव से महिला को कपड़े पहनाकर थाने लाया गया. पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला के ससुराल पक्ष पर घरेलू हिंसा और लज्जा भंग जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार महिला का पति बाहर गया हुआ है और ससुराल में सास और जेठानी के साथ महिला की अनबन हो गई थी.