MS Dhoni must be a very broken man as he suffered his sixth loss in 9 finals in IPL history as Mumbai Indians defeated Chennai Super Kings by just one run to win their fourth IPL title on Sunday in Hyderabad. Lasith Malinga trapped Shardul Thakur LBW on the last ball of the match with two runs needed and clinched the title for the Mumbai franchise.Sanjay Manjrekar, who hosted the post-match ceremony after the big final, revealed that the veteran cricketer was heartbroken during their interview and he has never seen him like that ever before.
आईपीएल 2019 का रोमांच अब समाप्त हो गया है और मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग को 1 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। एक समय लग रहा था कि सीएसके की टीम इस मैच को आसानी से जीत जाएगी लेकिन वॉटसन के आउट होते ही उसकी उम्मीदों को झटका लगा। इस हार से चेन्नई के फैंस तो काफी दुखी हैं ही लेकिन एमएस धोनी को भी इस खिताब के न जीत पाने का मलाल है और वो टूट गए हैं। ऐसा कहना है भारत के कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर का।
#IPL2019 #IPLFinal #MSDhoni #DhoniHeartBroken