जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में तीन साल की एक बच्ची के रेप पर बवाल जारी है. रेप के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों ने सुरक्षाबल के जवानों पर पत्थरबाज़ी की. 8 मई को हुए मासूम के रेप पर भड़के छात्रों ने मामले पर अपनी नाराज़गी जताई और सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों ने सुरक्षाबल के जवानों पर जमकर पत्थर फेंके और तोड़फोड़ भी की. छात्रों के हंगामे के बीच इलाक़े के लोगों का सड़क से गुज़रना मुश्किल हो गया और कुछ महिलाएं सड़क किनारे दौड़ती दिखीं. हालांकि, हंगामे के दौरान बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मी वहां तैनात रहे जिन्होंने हंगामे को बढ़ने से रोकने की पूरी कोशिश की. काफी देर तक बवाल नहीं थमने पर सुरक्षाबल के जवानों को भी सख़्ती दिखानी पड़ी, जिसके बाद उन्होंने छात्रों पर फ़ायरिंग की.