बीजेपी युवा मोर्चा की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा बुधवार को आखिर जेल से बाहर आ गईं. उन पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का आरोप था. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले में प्रियंका को जमानत देने का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि वे जेल से निकलने के साथ ही ममता से लिखित में माफी मांगे. हालांकि बाद में कोर्ट ने कहा था कि इसे जमानत की शर्त न माना जाए लेकिन प्रियंका को ममता से माफी मांगनी चाहिए. लेकिन बाहर आते ही प्रियंका ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माफी मांगने से साफ मना कर दिया. प्रियंका ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है जिसके लिए मैं माफी मांगू. गौरतलब है कि प्रियंका को अलीपुर जेल से पांच दिन बाद बुधवार सुबह 9.40 बजे रिहा किया गया.